Hindi Newsबिहार न्यूज़DGP in action after CM Nitish strictness on law and order task to all SP to police station officers

लॉ एंड ऑर्डर पर CM नीतीश की सख्ती के बाद एक्शन में DGP, सभी कप्तानों से लेकर थानेदारों तक को टास्क

बिहार की विधि व्यवस्था को लेकर आज डीजीपी आलोक राज ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत आला अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग की। जो पुलिस मुख्यालय में हुई। सभी एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े। डीजीपी ने एसपी से लेकर थानेदारों को भी टास्क दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Sep 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सख्ती के बाद मंगलवार को डीजीपी आलोक राज ने पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें सभी जिलों के एसपी और अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। ये बैठक तीन घंटे तक चली। जिसमें पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिया कि हर हाल में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसें। अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें। और पुलिस थाने आए पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले इस पर थानेदार फोकस करें। साथ ही पर्व- त्यौहारों पर शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखें।

आपको बता दें इससे पहले राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली थी। और साफ में कर दिया कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करे तथा अपराध नियंत्रण हेतु पूरी सख्ती से कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें:नये डीजीपी आलोक राज ने अफसरों को 'स' से जुड़े कौन से 6 टिप्स दिए?

साथ ही गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, रात्रि गश्ती और तेज करें। रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिये वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करें। कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सभी पूरी तन्मयता से काम करें। मुख्यमंत्री की लॉ एंड ऑर्डर पर हुई बैठक के तीसरे दिन यानि मंगलवार को डीजीपी आलोक राज ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों और आला अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। जो तीन घंटे चली। इस बैठक में सभी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। दरअसल राज्य की कानून व्यवस्थआ को लेकर विपक्ष पूरी तरह से हमलाव है। नेता प्रतिपक्ष अपराधों की लिस्ट बनाकर नीतीश सरकार को घेरते आए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें