Hindi Newsबिहार न्यूज़Deputy CM Vijay Sinha called Tejashwi a tourist said that he is waiting for the weather for tourism that is why

डिप्टी CM विजय सिन्हा ने तेजस्वी को बताया टूरिस्ट, बोले पर्यटन के लिए मौसम की राह देख रहे, तभी तो...

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्हें परिवारवादी राजनीति की देन बता डाला। इसलिए जनता से जुड़ना इनके लिए अहमियत ही नहीं रखता है। चुनाव प्रचार से इतर आज तक उनका एक भी दौरा हो नहीं पाया।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Sep 2024 10:03 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज आरजेडी ने जातीय जनगणना और आरक्षण की मांग को लेकर धरना दिया। बीजेपी को घेरते हुए आरक्षण विरोधी करार दिया। इस बीच बीजेपी ने पलटवार किया है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद के युवराज प्रदेश के पर्यटन पर निकलने वाले हैं। पिछले दिनों उनके कई दौरों की योजना बनी और बिगड़ी पर चुनाव प्रचार से इतर आज तक उनका एक भी दौरा हो नहीं पाया। शायद वे एक सधे हुए पर्यटक की तरह अनुकूल मौसम की राह देख रहे हैं। चाहे तेजस्वी यादव हों या राहुल गांधी हों, ये लोग परिवारवादी राजनीति की देन हैं। इसलिए जनता से जुड़ना इनके लिए अहमियत ही नहीं रखता।

रविवार को मीडिया में जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव आज की पीढ़ी के होने के बावजूद अपने पिता की तरह ही विद्वेष की राजनीति को बढ़ावा देने में जुटे हैं। उनके गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस या वामपंथी पार्टियां भी इनके 'स्लीपिंग पार्टनर' बनकर उसे हवा दे रहे हैं। वहीं केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी को घेरा।

ये भी पढ़ें:जातियां गिनाकर तेजस्वी ने BJP को घेरा; बोले- जातियों में क्या लालू ने बांटा?

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जाति जनगणना कराई। भाजपा की सरकार में ही मंडल कमीशन लागू हुआ। लेकिन, ये लोग कांग्रेस पार्टी के साथ हैं, जिन्होंने मंडल कमीशन आयोग को रद्द किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव उसी कांग्रेस के साथ हैं और गरीबों को मूर्ख बनाना जानते हैं। वो यादवों का वोट लेते हैं और उनके विरोध में काम करते हैं।

वहीं गिरिराज सिंह ने अपनी त्रिशूल वाली तस्वीर पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि त्रिशूल की रक्षा हम करेंगे और हमारी रक्षा त्रिशूल करता है। इसलिए ये फोटो लगाया है। मैंने यही कहा है कि धर्मों रक्षति धर्म, त्रिशूल हमारे धर्म का प्रतीक है‌। हम अपने घर में त्रिशूल रखें, त्रिशूल का सम्मान करें, त्रिशूल की रक्षा करें, जरूरत पड़ेगा तो त्रिशूल हमारी रक्षा करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें