सावधान! 24 घंटे में मिले डेंगू के 18 नए मरीज, पटना के इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज; कई जिलों में भी कहर
वहीं एक जनवरी से 26 अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 585 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। इसमें पटना में सबसे अधिक 245 पीड़ित मिले। राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार (26 अगस्त) को डेंगू के 26 नए मरीज मिले हैं, इसमें सबसे अधिक पटना के पीड़ित हैं।
बिहार में खतरनाक डेंगू धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। राजधानी पटना की बात करें तो पटना जिले में बीते 24 घंटे में डेंगू के 18 नये मरीज मिले हैं। वहीं सूबे में कुल 26 मरीज मिले हैं। पटना की बात करें तो सबसे अधिक चार मरीज कंकड़बाग, तीन पाटलिपुत्र अंचल, दो बांकीपुर व नूतन राजधानी अंचल, एक-एक मरीज अजीमाबाद, पटना सदर, खुशरूपुर, पुनपुन और संपतचक के हैं।
वहीं एक जनवरी से 26 अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 585 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। इसमें पटना में सबसे अधिक 245 पीड़ित मिले। राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार (26 अगस्त) को डेंगू के 26 नए मरीज मिले हैं, इसमें सबसे अधिक पटना के पीड़ित हैं।
जहानाबाद में 2 मरीज मिले। औरंगाबाद, जमुई, मधुबनी, पूर्णिया और सारण में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले। एक जनवरी से 26 जनवरी तक सबसे अधिक पटना में 245 मरीज मिल चुके हैं। गया में 38, मुजफ्फरपुर 32, नालंदा 20, वैशाली 20, मधुबनी 17, दरभंगा 16, समस्तीपुर 16, सीवान 14, भागलपुर 12, जमुई 11 आदि शामिल हैं।