Hindi Newsबिहार न्यूज़Dengue havoc in Bihar ELISA machine out of order in Muzaffarpur negligence in SKMCH

बिहार में डेंगू का कहर, मुजफ्फरपुर में एलाइजा मशीन खराब; SKMCH में लापरवाही की जांच के आदेश

सदर की पैथोलॉजी लैब में एलाइजा जांच मशीन के अलावा सीबीसी मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही है। नई सीबीसी मशीन के लिए अधीक्षक ने सीएस को पत्र लिखा है। सीबीसी मशीन से डेंगू पीड़ितों के प्लेटलेट का पता चलता है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में डेंगू का कहर जारी है। राज्य में मरीजों की संख्या चार हजार के पार चली गई है। कई लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है। इसे देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी जिलों में डेंगू जांच तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर में डेंगू जांच की मशीन खराब हो गयी है। सदर अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में डेंगू की जांच के लिए लगी एलाइजा मशीन जांच में फेल हो रही है। जांच के दौरान ही मशीन का मोटर बंद हो जा रहा है। इससे डेंगू की रिपोर्ट में अंतर आ जा रहा है और मरीजों को परेशानी हो रही है।

बताया गया है कि सदर अस्पताल में दो एलाइजा मशीन है। एक पैथोलॉजी में और दूसरा ब्लड बैंक में। दो वर्ष पहले ये मशीनें राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई थीं। पैथोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि जांच मशीन में गड़बड़ी के बारे में जानकारी लेकर दुरुस्त कराई जाएगी। सदर अस्पताल में रोज डेंगू की जांच की जा रही है। अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा का कहना है कि लैब से उन्हें इसकी सूचना नहीं आई है। अस्पताल में एक और एलाइजा मशीन है उससे जांच होगी। खराब मशीन ठीक कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:गया में डेंगू का कहर, गांव से शहर तक फैली बीमारी; अक्टूबर में खतरा ज्यादा क्यों?

सदर की पैथोलॉजी लैब में एलाइजा जांच मशीन के अलावा सीबीसी मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही है। नई सीबीसी मशीन के लिए अधीक्षक ने सीएस को पत्र लिखा है। सीबीसी मशीन से डेंगू पीड़ितों के प्लेटलेट का पता चलता है। सदर के अलावा एलाइजा जांच एसकेएमसीएच में होती है। विभाग डेंगू में एलाइजा जांच को ही सही मानता है। इधर, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सभी जिलों को डेंगू जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया है। डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए उन्होंने डेंगू की जांच बढ़ाने को कहा है। कहा कि बुखार के मरीजों की अधिक से अधिक एनएस-1 और एलाइजा जांच कराई जाए।

पारू में मिला डेंगू का मरीज एसकेएमसीएच रेफर

पारू खास की प्रिया कुमारी (12) को डेंगू की पुष्टि के बाद सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। प्रभारी डॉ. हैदर अयूब ने बताया कि मरीज के घर और उसके आसपास फॉगिंग कराई गई है। उन्होंने बताया सीएचसी में डेंगू मरीजों के लिए दो बेड के साथ दवा भी उपलब्ध है। इसके लिए डॉ. राजेश कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

इलाज में देरी पर जांच का आदेश

मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में एक मरीज का इलाज नहीं करने पर लोक शिकायत से जांच का निर्देश आया है। पूछा गया है कि अस्पताल में मरीज की जांच में कहां लापरवाही हुई, पूरा ब्योरा दें। पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल शिवहर के तरियानी के विनोद राय ने पीएमओ को ईमेल भेज शिकायत की थी कि सड़क दुघर्टना में वह घायल हो गए थे। एसकेएमसीएच के हड्डी विभाग में भर्ती होने के 11 दिन बाद तक किसी डॉक्टर ने नहीं देखा। मजबूरन शिकायत भेजनी पड़ी। शिकायत पर पहले कुछ दिन तक डॉक्टर इलाज किए, फिर इलाज बंद हो गया। अधीक्षक ने बताया कि मामले के बारे में पता कर जांच की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें