Hindi Newsबिहार न्यूज़Dengue attack in Bihar one teen died in Patna 18 new patients found

बिहार में डेंगू रफ्तार में, पटना में किशोर की मौत, 18 नये मरीज मिलने से हड़कंप, कई जिले चपेट में

कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। डेंगू का प्रकोप उन्हीं जलजमाव वाले इलाके में ज्यादा है, जो पिछले वर्ष भी हॉट स्पॉट रहे थे। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को मिले पीड़ितों में सबसे अधिक अजीमाबाद में पांच हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाFri, 30 Aug 2024 06:09 AM
share Share

बिहार में डेंगू का कहर बरपा रहा है। पटना में नौबतपुर निवासी 16 वर्षीय किशोर आर्यन कुमार की एनएमसीएच में डेंगू से मौत हो गई। आर्यन को 24 अगस्त को भर्ती कराया गया था। किशोर पीलिया रोग से भी पीड़ित था। इस वर्ष जिले में डेंगू से यह तीसरी मौत है। इससे पहले एक बुजुर्ग और एक महिला की भी मौत हो चुकी है। उधर, पटना में गुरुवार को डेंगू के कुल 18 नए संक्रमित मिले। राज्य के कई जिले इस बीमारी की चपेट में हैं। नअन्य जिलों में भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।

अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। डेंगू का प्रकोप उन्हीं जलजमाव वाले इलाके में ज्यादा है, जो पिछले वर्ष भी हॉट स्पॉट रहे थे। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को मिले पीड़ितों में सबसे अधिक अजीमाबाद में पांच, कंकड़बाग में तीन, बांकीपुर में दो पीड़ित मिले हैं। इसके अलावा पाटलिपुत्रा, एनसीसी, अथमलगोला, धनरुआ, दानापुर, पटना सदर में एक-एक मरीज मिला। एक पीड़ित का पता सही नहीं होने से उससे संपर्क नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें:डेंगू से निपटने के लिए टीम का किया गया

सभी पीड़ितों की जांच एनएमसीएच में हुई थी। वहीं, एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि आर्यन का प्लेटलेट्स लगातार कम होने से उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इस साल एक जनवरी से 28 अगस्त तक राज्य में 646 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें