मृत पत्नी की मांग भरने के बाद पति की मौत; एक साथ निकली शवयात्रा, लोग बोले- सात फेरों का वचन निभाया
दाह संस्कार के दौरान पत्नी की मांग में सिंदूर भरने के बाद पति मिठु चौधरी की भी मृत्यु हो गई। जिसके बाद दोनों की एक साथ शवयात्रा निकली। घटना भगवानपुर थाना इलाके के ओरगांव की है।
वैशाली जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है। दरअसल 95 वर्षीय मिठु चौधरी की 90 वर्षीय पत्नी बसंती देवी की मौत हो गई। दाह संस्कार के दौरान पत्नी की मांग में सिंदूर भरने के बाद मिठु चौधरी की भी मृत्यु हो गई। जिसके बाद दोनों की एक साथ शवयात्रा निकली। घटना भगवानपुर थाना इलाके के ओरगांव की है।
जहां मृत पत्नी की मांग में सिंदूर भरने के आधे घंटे बाद ही पति की भी मौत हो गई।मृतकों में 95 वर्षीय मिठु चौधरी और उनकी 90 वर्षीया पत्नी बसंती देवी शामिल हैं। दाह संस्कार की तैयारी में जुटे ग्रामीणों को यह कहते सुना गया कि दंपति सौभाग्यशाली थे, जिनकी शवयात्रा एक साथ निकाली जा रही है। इन्होंने शादी के सात फेरे के रस्म को अंतिम समय तक निभाया है। दरअसल, ओरगांव की 90 वर्षीया बसंती का निधन रविवार की शाम करीब तीन बजे उनके आवास पर हुआ था।
दाह-संस्कार की रस्म पूरी करने के दौरान उसके पति मिठु को मांग में सिंदूर भरने के लिए परिजन ले गए। सिंदूर भरने के बाद आधे घंटे के अंदर पति की भी मृत्यु हो गई। इस घटना की चर्चा गांव-गिरांव के अलावा नाते-रिश्तेदार के लोग भी कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ऐसा सौभाग्य किसी-किसी को मिलता है। दंपती की शव यात्रा उनके दरवाजे के पास से एक साथ निकाली गई, जिसमें काफी लोग शामिल हुए।