Hindi Newsबिहार न्यूज़Deadly attack on councilor in Vaishali Miscreants shot three bullets admitted to hospital in critical condition

वैशाली में पार्षद की हत्या; बदमाशों ने तीन गोलियां मारी, इलाज के दौरान मौत

वैशाली के हाजीपुर नगर क्षेत्र के दिग्घी में वार्ड नंबर-5 के पार्षद पंकज राय पर बाइकसवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें 3 गोलियां लगी है। गंभीर हालत में पंकज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, वैशालीWed, 21 Aug 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

वैशाली जिले में पार्षद पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें तीन गोलियां पार्षद पंकज राय को लगी हैं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक के हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के दिग्घी में वार्ड नंबर 5 के पार्षद पंकज राय पर हमला हुआ। 

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें तीन गोली लगी है। पंकज अपने घर के पास ही कपड़े की दुकान पर बैठे हुए थे, तभी हमलावरों ने की गोलियां बरसा दी। खून से लथपथ पंकज राय को परिजन सदर अस्पताल ले गए। जहां पंकज ने दम तोड़ दिया।

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हमले की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। और सघन चेकिंग कर रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें