Hindi Newsबिहार न्यूज़Dead body Araria girl Purnia hotel suicide note talks about defamation

पूर्णिया के होटल में अररिया की युवती की लाश, सुसाइड नोट में बदनामी की बात, CCTV में दिखा युवक कौन?

  • पूर्णिया के होटल में अररिया की युवती ने सुसाइड कर लिया। पंखे से झूलता हुआ शव मिला है। सुसाइड नोट में बदनामी की बात लिखी है। सीसीटीवी में एक युवक भी दिखा है। जिसकी पहचान कर ली गई है। और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, बिहारTue, 6 Aug 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया जिले के होटल के कमरे में एक युवती की लाश पंखे से झूलती मिली है। युवती की पहचान अररिया जिले के वर्मा कॉलोनी वार्ड नम्बर नौ निवासी निशा रानी के रूप में हुई है। घटना सहायक खजांची थाना स्थित जेल चौक के सामने एक होटल में घटी। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें लिखा है कि युवती किसी लड़के के चलते बदनाम हो गयी थी। बताया जा रहा है कि युवती चार अगस्त से होटल में ठहरी थी।

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती के कमरे से एक स्थानीय युवक के बाहर निकलने का फुटेज सामने आया हो। जिससे पुलिस सम्पर्क साधने में लगी है। दोपहर लगभग बारह बजे चेक आऊट के समय जब युवती के कमरे का होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो कोई गतिविधि नहीं हुई। जिसके बाद डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला गया। कमरा खोलते ही वहां का नजारा सबके सामने था।

ये भी पढ़ें:गलत ट्रेन में चढ़ दूसरे स्टेशन पहुंच गई लड़की, अपनापन दिखा युवक ने किया रेप

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार एवं सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत सदल- बल होटल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की पहचान कर ली गयी है, उसका मोबाइल स्वीच्ड आफ बता रहा है। युवती के परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है। तब तक शव को यथावत रखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें