Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाYouth Meeting in Darbhanga to Address Unemployment and Upcoming Protests

रोजगार के सवाल पर 28 को होगा छात्र-युवा मार्च

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की बैठक हुई। 28 सितंबर को बिहार में छात्र-युवा मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। एसएससी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 11 Sep 2024 01:43 AM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर में आरवाईए राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजू कर्ण की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र युवा की बैठक हुई। अध्यक्ष ने कहा कि 28 सितंबर को रोजगार के सवाल पर बिहार में छात्र-युवा मार्च निकाला जाएगा।

बैठक में एसएससी परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित करने की मांग की गई। आरवाईए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि बेराजगार नौजवानों में आक्रोश है। आंदोलन को व्यापक स्तर पर तेज किया जायेगा। स्मार्ट मीटर को हटाने, बिजली कट पर रोक लगाने एवं फर्जी बिल के खिलाफ 12 को अधिक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन तथा मोबाइल रिचार्ज की बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ 18 को जियो स्टोर पर प्रतिवाद किया जाएगा।

बैठक में दीपक कुमार, दिवाकर कुमार, कमलजीत, हेमंत, आनंद कुमार, धीरज कुमार, सुनील कुमार यादव, राजू कुमार पासवान, बंटी कुमार शर्मा, लक्ष्मण कुमार साहू, हरे प्रकाश पंडित, सौरभ कुमार, पंकज साह सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें