संचिकाओं व दस्तावेजों को रखें सुरक्षित : कुलपति
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शनिवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक और परीक्षा विभाग की खामियों पर कर्मचारियों को जवाब...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शनिवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने निदेशालय के प्रशासनिक, वित्तीय, परीक्षा विभाग का जायजा लिया और निरीक्षण के क्रम में मिली खामियों पर कर्मचारियों को जवाब तलब किया। कुलपति प्रो. चौधरी ने संचिकाओं के रखरखाव का जायजा लेते हुए कर्मियों को संचिकाओं को अलमारी में सुरक्षित रखने और परीक्षा विभाग में कॉपियों को रैक में सिलसिलेवार तरीके से रखने के निर्देश दिए। कुलपति ने कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों के डेस्क पर जाकर सभी कार्यों के निष्पादन की अपडेटेड रिपोर्ट मांगी। निदेशालय परिसर की साफ-सफाई और विजिटर रूम को व्यवस्थित रखने का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। छात्र-छात्राओं के हित में आदेश पारित करते हुए कुलपति ने सभी संचिकाओं का तीव्रता से निष्पादन करने पर बल दिया, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बता दें कि दो दिनों से कुलपति एक्शन मोड में दिख रहे हैं। शुक्रवार को कुलपति ने विवि मुख्यालय के आठ कार्यालयों का निरीक्षण किया था और लंबित संचिकाओं के निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।