केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सात को करेंगे सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का लोकार्पण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 7 सितंबर को दरभंगा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि यह अस्पताल मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सात सितंबर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। नवनिर्मित सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक का बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। साथ ही प्रस्तावित एम्स स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 150 करोड़ की लागत से डीएमसीएच परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दरभंगा ही नहीं, पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े इस अस्पताल के निर्माण से लेकर लोकार्पण के लिए वे वर्षों से प्रयासरत रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सांसद ने कार्यक्रम से जुड़े तैयारियों का जायजा लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दरभंगा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ होने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि इसके प्रारंभ हो जाने से लोगों को कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, आर्थो, बर्न, कैंसर सहित कई अन्य सुपर स्पेशलिटी विभागों से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना जल्द प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डीएमसीएच का विकास भी काफी तेज गति से होगा। सांसद ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मौजूद विभागों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है। लोकार्पण के पश्चात से ही मरीजों का इलाज प्रारंभ हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. केएन मिश्रा, निर्माण एजेंसी हाइट्स के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाष, उदय चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।