बिरौल में दो युवक कोरोना संक्रमित

बिरौल। हिन्दुस्तान टीम रविवार को क्षेत्र में सीएचसी व विभिन्न जगहों पर की गयी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 16 May 2021 10:42 PM
share Share

बिरौल। हिन्दुस्तान टीम

रविवार को क्षेत्र में सीएचसी व विभिन्न जगहों पर की गयी जांच में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फूल कुमार मिश्र ने बताया कि 200 लोगों की हुई जांच में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मरीज भैनी व रजवा गांव के निवासी हैं। सभी को समुचित दवा देकर होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है।

बेनीपुर में तीन लोग मिले कोरोना पॉजिटिव:

बेनीपुर। अनुमंडल अस्पताल, बहेड़ा पीएचसी एवं मझौड़ा में रविवार को 150 लोगों की रैपिड एंटीजेन किट एवं आरटीपीसीआर से जांच हुई, जिसमें तीन लोगों को पॉजिटिव चिन्हित किया गया। प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. जितेंद्र नारायण ने बताया कि 50 लोगों की जांच में बेनीपुर के चौगमा एवं जकौली तथा बहेड़ी प्रखंड के कमलपुर गांव के एक-एक पॉजिटिव को चिन्हित किया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरनाथ झा ने बताया कि पीएचसी एवं मझौड़ा में एक सौ की जांच हुई, जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

तारडीह में चार पॉजिटिव:

तारडीह। प्रखंड के अलग -अलग गांवों में रविवार को चार लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। पीएचसी प्रभारी डॉ. कृष्णचन्द्र महासेठ ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि 50 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। इसमें चार लोग पॉजिटिव पाए गए।

व्यवहार न्यायालय 22 तक रहेगा बंद

लहेरियासराय। दरभंगा जिला व्यवहार न्यायालय कोविड-19 को लेकर पुन: 22 मई तक बंद रहेगा। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने पत्र लिख आदेश जारी किया है। इस आदेश के आलोक में यह व्यवस्था व्यवहार न्यायालय में भी की गयी है। यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने दी है।

घनश्यामपुर में चिकित्सक ने किया योगदान:

घनश्यामपुर। घनश्यामपुर सीएचसी में डॉ. बीके झा ने रविवार को योगदान किया। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे होम क्वारंटाइन में चले गये थे। स्वस्थ्य होने के बाद उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें