Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाTwo Dengue Patients Admitted at DMCH from Madhubani District

डीएमसीएच में मधुबनी के दो डेंगू पीड़ित मरीज भर्ती

दरभंगा के डीएमसीएच में रविवार को डेंगू वार्ड में मधुबनी जिले के दो मरीज भर्ती हुए। 18 वर्षीय संजीव कुमार और 16 वर्षीय अंजारूल हक को बेनीपट्टी के निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। दोनों का इलाज सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 Oct 2024 12:14 AM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग स्थित डेंगू वार्ड में रविवार को इलाज के लिए दो मरीजों को भर्ती कराया गया। दोनों मरीज मधुबनी जिला के हैं। दोनों को बेनीपट्टी स्थित निजी अस्पताल से संच रेफर किया गया था मधुबनी जिला के धोनकी गांव के रहने वाले 18 साल के युवक संजीव कुमार के पिता राजेश महतो ने बताया कि मेरा बेटा घर पर ही रहकर खेती करने में मेरा हाथ बंटाता है। वह छह माह से कही नहीं गया है। घर पर ही रहता है। उसे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। जिससे सबसे पहले तो प्राइवेट अस्पताल बेनीपट्टी में इलाज कराया गया। जहां सुधार नहीं हो रहा था। डेंगू की आशंका पर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

वहीं दूसरा मरीज मधुबनी जिला के खिरहन गांव निवासी 16 साल का अंजारूल हक बताया जाता है। वह पटना में रहकर कोचिंग करता है। वह 12वीं का छात्र है। उसकी दादी जमीला खातून ने बताया कि बेनीपट्टी के प्राइवेट अस्पताल में इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ। वहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। उसने बताया कि मेरे पोता को पटना में ही बुखार आ रहा था। जहां से घर बुला लिए, ताकि यहां बेहतर इलाज करा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें