Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTwo Bike Thefts Reported in Jale 190 Bottles of Nepali Liquor Seized

राढ़ी व मुरैठा में दरवाजे से दो बाइक की चोरी

जाले में राढ़ी और मुरैठा गांव में दो बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। राढ़ी में विपिन कुमार और मुरैठा में बेचन चौपाल ने पुलिस में शिकायत की। वहीं, जाले थाने की पुलिस ने मस्सा गांव में छापेमारी कर 190...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 20 Oct 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

जाले। राढ़ी और मुरैठा गांव में दरवाजे से दो बाइक की चोरी से संबंधित दो एफआईआर स्थानीय थाने में दर्ज करवाई गई है। पहली एफआईआर राढ़ी गांव निवासी लालबाबू यादव के पुत्र विपिन कुमार ने दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है कि उसने अपनी बाइक 13 अक्टूबर को दरवाजे पर लगायी थी। सुबह होने पर दरवाजे से उसकी बाइक गायब थी। वहीं, मुरैठा के वार्ड पांच के बेचन चौपाल ने अपनी बाइक की चोरी से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना 17 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। उसने कहा है कि वह मुरैठा गांव के ही बिंदेश्वर चौधरी के दरवाजे पर बाइक लगाकर अपने घर चला गया था। सुबह में जब वह बाइक लेने पहुंचा तो वहां से उसकी बाइक गायब थी।

190 बोतल नेपाली शराब बरामद

जाले। जाले थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में मस्सा गांव में छापेमारी कर 190 बोतल नेपाली शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में मस्सा गांव के श्रीनारायण पासवान को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि इस मामले में पीएसआई प्रवीण कुमार सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार श्रीनारायण पासवान को लहेरियासराय कोर्ट भेजा गया।

पॉलिटेक्निक के 10 छात्रों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद बस स्टैंड के पास शनिवार को सड़क से गुजर रहे एक कार सवार एवं पॉलिटेक्निक के कुछ छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान छात्रों ने कार सवार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल कार सवार की पहचान कादिराबाद चित्रगुप्त नगर निवासी गौरी शंकर झा के रूप में हुई है। घटना को लेकर गौरी शंकर ने 10 छात्रों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें