Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाTraining for TB Champions to Promote Community Participation and Prevention

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी से बचाव के देंगे टिप्स

दरभंगा में टीबी प्रसार की रोकथाम और कम्युनिटी पार्टिसिपेट को बढ़ावा देने के लिए टीबी चैंपियंस को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण टीबीडीसी सभागार में शुक्रवार को आयोजित होगा। चयनित टीबी चैंपियंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 07:34 PM
share Share

दरभंगा। टीबी प्रसार की रोकथाम एवं कम्युनिटी पार्टिसिपेट को बढ़ावा देने के लिए टीबी चैंपियंस को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह एकदिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को टीबीडीसी सभागार में आयोजित होगा। टीबी चैंपियंस के तौर पर वैसे लोगों को चुना गया है जिन्होंने टीबी को पराजित किया है और अब स्वस्थ हैं। कार्यक्रम इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कर्नाटका हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट द्वारा किया रहा है। संगठन के डिस्ट्रिक्ट लीड चन्दन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की यह बेहतर पहल है। इससे टीबी मरीजों को सकारात्मक संदेश मिलेगा।

प्रशिक्षण के बाद चयनित टीबी चैंपियंस को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात किया जाएगा जहां वे आने वाले लोगों को टीबी से बचाव के टिप्स देंगे। साथ ही टीबी का प्रचार- प्रसार करेंगे। टीबी चैंपियंस द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी के सहयोग से समुदायिक गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें