Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाTrain Operations Expected to Start Soon at Darbhanga Bypass Halt

दरभंगा बाईपास हॉल्ट पर ट्रेनों के परिचालन की कवायद तेज

दरभंगा बाईपास हॉल्ट पर ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। रेल प्रबंधन की टीम दिन-रात काम कर रही है। काकरघाटी से शीशो हॉल्ट तक रेल पटरियों का कार्य पूरा हो चुका है। वरिष्ठ अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 15 Sep 2024 07:41 PM
share Share

दरभंगा। दरभंगा बाईपास हॉल्ट पर ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है। रेल प्रबंधन की अभियंत्रण शाखा की ओर से बाईपास हॉल्ट होकर रेल परिचालन शुरू करने की दिशा में दिन-रात युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। काकरघाटी से शीशो हॉल्ट तक रेल पटरियों का कार्य पूर्ण होने के बाद पैकिंग मशीन से रेल पटरियों को चुस्त-दुरुस्त किया गया। इसके बाद बड़ी-बड़ी मशीनों से इन पटरियों के बीच की दूरी तथा अन्य चीजों को ठीक किया गया। इन दिनों रेल पटरियों के बीच में तथा आसपास बैलास्टिंग यानी गिट्टी गिराने का काम चल रहा है। मालगाड़ी से गिट्टी गिराने के बाद श्रमिकों की ओर से इन गिट्टियों को रेल पटरियों के आसपास तथा बीच में भी फैलाने का काम हो रहा है।

सहायक कार्यपालक अभियंता निर्माण, समस्तीपुर विजय शंकर सिंह ने बताया कि हर बिंदु पर कार्य दिन-रात जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों का पर्यवेक्षण भी नियमित रूप से हो रहा है। हर तकनीकी बिंदुओं की समीक्षा गहनता से की जा रही है। डिप्टी चीफ इंजीनियर विनोद कुमार तथा अभियंताओं की टीम के साथ हर बिंदु की समीक्षा की जाती है। रानीपुर स्थित कमला नदी पर बने 300 मीटर के पुल को भी रंग-रोगन के बाद इसके पास बाढ़ के समय में पानी की मात्रा को दर्शाने के लिए अंक सूचक को पूरी तरह रंग-रोगन कर तैयार किया जा रहा है। विगत माह पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के आगमन पर दिए गए निर्देश के आलोक में 12 सितंबर को ही सीआरएस का निरीक्षण होना था, लेकिन कतिपय कारणों से इसे संशोधित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरएस निरीक्षण को लेकर जितने भी प्रकार के अभिलेख समर्पित किये जाने हैं वह उन्हें समर्पित कर दिया गया है। अब इसका बारीकी से अध्ययन चल रहा है। उसमें जहां तकनीकी त्रुटियां पाई जाएगी उसे दुरुस्त करने का निर्देश मिलेगा। इसके बाद सीआरएस निरीक्षण की तिथि जोन की ओर से तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख