करंट की चपेट में आने से इंटर के छात्र की हुई मौत
बहेड़ी के खंगरैठा गांव में करंट लगने से 22 वर्षीय छात्र चंदन कुमार की मौत हो गई। वह बिजली पोल के पास खड़ा था, तभी करंट की चपेट में आ गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार और गांव में...
बहेड़ी। प्रखंड के हायाघाट थाना क्षेत्र के खंगरैठा गांव में सोमवार की शाम करीब चार बजे करंट लगने से इंटर के छात्र की मौत हो गयी। उसकी पहचान गांव के मायाशंकर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चंदन अपने घर के पास बिजली पोल के सामने खड़ा था। इसी दौरान पोल के संपर्क में आने से वह करंट की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां मीना देवी, छोटा भाई कुन्दन कुमार, विरेन्द्र कुमार, मामा पवन कुमार सहित चाचा, चाची व परिवार के अन्य सदस्य चीत्कार मारकर रोने लगे। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पर पहुंच गए। सामाजिक कार्यकर्ता व मृतक के रिश्तेदार सुरेश कुमार ने परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर मायूसी छायी हुई थी। ग्रामीणों ने कहा कि चंदन मेधावी छात्र के रूप में ग्रामीणों का काफी दुलारा था। लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसके घर पर लाया गया। देर शाम गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।