Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 7-Year-Old Girl in Ghanshyampur

जगह-जगह डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों के बीच मातम

घनश्यामपुर के शिवनगर घाट में तालाब में नहाने के दौरान 7 वर्षीय किरण कुमार डूब गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसका शव तालाब से निकाला गया। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 11 Oct 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के कोर्थु पश्चिमी पंचायत के शिवनगर घाट दुर्गा मंदिर के पीछे तालाब में नहाने के दौरान डूबने से गुरुवार को बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची शिवनगर घाट गांव निवासी शिव मुखिया की सात वर्षीया पुत्री किरण कुमार बतायी जाती है। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव तालाब से निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य धीरज कुमार झा तथा मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार झा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। जिप सदस्य ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस तथा सीओ को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इस बीच इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृत बच्ची के घर में कोहराम मचा है। मां रीना देवी, पिता सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार झा, शंभुनाथ झा, चंदन ठाकुर, गौतम झा आदि भी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें