Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Deaths in Bihar Two Women Die in Separate Incidents in Bahedi and Alinagar

बहेड़ी के कुमर रंजीत गांव में पसरा मातम

बहेड़ी के कुमर रंजीत गांव में अनीता देवी की मौत से गांव में शोक। अलीनगर में 14 वर्षीय नजराना खातून की पोखरे में डूबने से मौत। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों को सरकारी सहायता की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 Aug 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। प्रखंड की पघारी पंचायत के कुमर रंजीत गांव में गुरुवार को लगन पासवान की 45 वर्षीया पत्नी अनीता देवी की मौत से गांव में मातम पसर गया है। डीएमसीएच से शव के पोस्टमार्टम के बाद आने पर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। आसपास के लोग सांत्वना दे रहे हैं। इससे पूर्व इस घटना की जानकारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेममाया देवी ने सीओ व थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर एएसआई रामसिंहासन सिंह व उपेन्द्र सिंह को घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ भेजा गया। ग्रामीणों से पंचनामा बनाकर देर शाम लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। पूर्व पंसस प्रेममाया देवी, राजद नेता रामनरेश यादव व वार्ड सदस्य विमला देवी ने डीएम व बिजली विभाग के वरीय अभियंताओं से मृतका के परिजन को सरकारी अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपये, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलने वाली अन्य सरकारी सहायता राशि दिलवाने की मांग की है।

अलीनगर में पोखरे में डूबने से किशोरी की मौत

दरभंगा। अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर में पोखरे में डूबने से शुक्रवार को 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। उसकी पहचान इकबाल अंसारी की बेटी नजराना खातून के रूप में की गई है। पुलिस ने डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन इनामुल अंसारी ने बताया कि वह मदरसे की छात्रा थी। वह बकरी चराने घर से निकली थी। कुछ देर बाद खबर आई कि उसका शव घर से दो सौ मीटर दूर स्थित पोखर में उपला रहा है। शव को बाहर निकलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें