Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाTragic Death of ASI Rustam from Bahadurpur Police Station Raises Concerns

बहादुरपुर थाने के एएसआई की इलाज के दौरान मौत

दरभंगा के बहादुरपुर थाने में तैनात एएसआई मो. रुस्तम की रविवार रात अचानक बेहोश होकर मौत हो गई। उन्हें हार्ट अटैक का संदेह है। रुस्तम का पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया गया। उनके तीन पुत्र हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 16 Sep 2024 06:16 PM
share Share

दरभंगा। बहादुरपुर थाने में करीब दो वर्षों से एएसआई के पद पर तैनात मो. रुस्तम की मौत रविवार की देर रात इलाज के दौरान हो गई। वे सारण जिले के छपरा नगर थाना क्षेत्र स्थित छोट तेलपा (तकिया) गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि रविवार रात करीब 12.30 बजे वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है। सोमवार को बहादुरपुर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के तीन पुत्र हैं, जिनमें एक बालिग है। घटना से परिवार में मातम पसर गया है। उनकी मौत से पुलिसकर्मियों के बीच भी मातम छा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें