Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाTraffic Jam in Benipur Local Administration s Indifference Sparks Outrage

महाजाम से घंटों जूझते रहे लोग

बेनीपुर में एक अक्टूबर को सड़क पर एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालने में लापरवाही दिखाई, जबकि जाम की समस्या मुख्यतः अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 Oct 2024 12:41 AM
share Share

बेनीपुर। घंटों सड़क जाम से बेनीपुर में राहगीर कराहते रहे, लेकिन प्रशासन जाम हटाने की दिशा में कथित उदासीन बनी रही। एक अक्टूबर को पौने पांच बजे शाम में करीब एक किलोमीटर अंबेडकर धर्मशाला से बेनीपुर भरत चौक तक सड़क जाम रहने से लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी। हालांकि स्थानीय प्रशासन दावा करती है की बेनीपुर को जाम से निजात दिला दिया गया वास्तविक इससे कोशो दूर है। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि मंगलवार को बेनीपुर में साप्ताहिक राजस्व हाट एवं सड़क के दोनों तरफ पथ की जमीन को अतिक्रमण कर साग-सब्जी, फल आदि सामान बेचने वाले व दोनों तरफ बाइक-टेंपो की अवैध पार्किंग से हमेशा एसएच-56 पर बेनीपुर, आशापुर, धरौड़ा में जाम लगा रहता है। प्रशासन की नींद तब टूटती है। जब अधिकारी स्वयं जाम में फंसते हैं। मझौड़ा, बेनीपुर, आशापुर, धरौड़ा के रमन जी ठाकुर, प्रो.सुरेश प्रसाद सिंह, श्रीप्रसाद कमती, रामाशीष महतो ने कहा कि जब तक बेनीपुर बाजार के फुटकर दुकानदार को सप्ताह में एक दिन लगने वाली हाट पर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा, तब तक जाम की समस्या बनी रहेगी। महाजाम हटाने के लिए बहेड़ा थाना पुलिस बेनीपुर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया। नप के प्रभारी ईओ जयकुमार ने बताया कि शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाएगा। पुलिस बल की मांग एसडीपीओ से की गई। साथ ही कहा कि प्रशासन बाढ़ कार्य में लगे रहने के कारण 30 सितंबर को अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें