यूको बैंक की शाखा में चोरी करने का प्रयास
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में यूको बैंक की बहादुरपुर शाखा में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोरों ने लॉकर को काटने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू...
दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गामी पोखर स्थित यूको बैंक की बहादुरपुर शाखा की खिड़की का ग्रिल काटकर उचक्कों ने चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने शाखा के अंदर कई घंटों तक लॉकर को काटने का प्रयास किया। हालांकि उनके सफल नहीं हो पाने से बड़ी घटना टल गई। सोमवार की सुबह बैंक खुलने पर कई कागजात को इधर-उधर फैला देख बैंक कर्मियों के होश उड़ गए। जायजा लेने पर भवन के पिछले भाग में स्थित खिड़की का ग्रिल कटा पाया गया। खिड़की के पास एक आरी पाई गई। शाखा प्रबंधक ने घटना की सूचना लहेरियासराय थाने को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की। टेक्निकल सेल के अलावा एफएसएल की टीम को भी वहां बुलाया गया। साक्ष्य मिटने की आशंका को देखते हुए ग्राहकों के लिए सेवा बंद कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में शाखा के अंदर चार उचक्के चोरी का प्रयास करते दिखे। जांच के दौरान लॉकर पर आरी से काटने के निशान भी पाए गए। एफएसएल की टीम ने वहां पहुंचकर लॉकर पर से फिंगर प्रिंट इकठ्ठा किए। पूरे परिसर की फोटोग्राफी भी कराई गई। जांच के लिए टीम बरामद की गई आरी भी साथ ले गई। वहीं दूसरी ओर टेक्निकल सेल ने शाखा के आसपास कई घंटों तक एक्टिव मोबाइल फोन का लोकेशन जुटाने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उचक्कों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उचक्के अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। इस वजह से बड़ी घटना टल गई। बता दें कि दशहरा की छुट्टी के कारण शनिवार को बैंक बंद था। रविवार को साप्ताहिक अवकाश था। पुलिस की ओर से अंदेशा जताया जा रहा है कि उचक्के कई घंटे तक शाखा में मौजूद थे।
भवन के तीन तरफ से खिड़कियां, नहीं रहता है सुरक्षा गार्ड
यूको बैंक की शाखा का भवन काफी असुरक्षित है। भवन के ग्राउंड फ्लोर पर शाखा अवस्थित है। अमूमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से भवन को इस प्रकार का होना है जिससे बैंक को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि यूको बैंक की मौजूदा शाखा के भवन में तीन तरफ से कई खिड़कियां हैं। उचक्कों ने भवन के पिछले हिस्से में तंग गलियारी की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया था। भवन के चारों ओर ऊंची दीवार के चलते गलियारे में स्थित खिड़की पर नजर पड़ना मुश्किल है। इसी वजह से उचक्के पीछे स्थित खिड़की का ग्रिल काटकर आराम से भवन में प्रवेश करने में सफल हो गए। भवन से ठीक सटे बैंक का एटीएम भी है, पर वहां सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं रहता है। जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी भी आपस में भवन के असुरक्षित होने को लेकर दबी जुबान चर्चा कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।