Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाTejashwi Yadav Criticizes Political Interference in Bihar Police During Visit to Deura Bandhauli

बिहार की पुलिस सत्ता संपोषित हो गई है: तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देउरा बंधौली गांव में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस सत्ता के प्रभाव में है और उनके खिलाफ राजनीतिक मुकदमे चलाए जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 15 Sep 2024 07:50 PM
share Share

जाले। मधुबनी से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में रविवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव देउरा बंधौली गांव पहुंचे। वे यहां जिला पार्षद बेबी खातून के दरवाजे पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से मिले। यहां उन्होंने लोगों से बात करने के दौरान कहा कि बिहार की पुलिस सत्ता संपोषित हो गई है। उसका राजनीतिकरण हो गया है। गत लोकसभा चुनाव में 20 मई को बोगस वोटिंग एवं इस मामले में गिरफ्तार चार अभियुक्तों को थाने से जबरन छुड़ाने के मामले में दर्ज दो एफआईआर के मामले में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। इस मामले में आरोपित दो युवतियों सहित कुछ अन्य आरोपियों से भी मुलाकात कर उनकी बातें सुनी। जिला पार्षद प्रतिनिधि करनैन ने उन्हें 20 मई की घटना के बाबत संबंधित जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उनके साथ-साथ देउड़ा और आसपास के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों को राजनीति के तहत मुकदमे में फंसाया गया। तीन माह तक लोगों को दहशत भरे माहौल में जीना पड़ा। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय मिलना चाहिए। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, विधायक सह पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, सांसद संजय यादव, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, सांसद डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें