Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsStudent Kamlesh Kumar Shines in District Science Symposium with AI Presentation

कमलेश को प्रथम स्थान मिलने पर जताया हर्ष

कुशेश्वरस्थान के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवटगाम के छात्र कमलेश कुमार ने जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार को अपनी सफलता का श्रेय देते...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 2 Sep 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवटगाम के छात्र कमलेश कुमार ने जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में कौश्लयता की प्रस्तुति करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया। विज्ञान संगोष्ठी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग, संभावनाएं और चुनतियां विषय पर प्लस टू एमआरएएम विद्यालय, दरभंगा में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में शामिल केवटगाम के छात्र कमलेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की उपयोगिता को नकार नहीं सकते हैं। इसका उपयोग शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सूचना व प्रौद्योगिकी, प्रशासन, युद्ध, शोध एवं अनुसंधान, अंतरिक्ष कार्यक्रम आदि के क्षेत्रों में हो रहा है।

कमलेश की विज्ञान के प्रति रुचि और कौश्लयता ने उसे संगोष्ठी में प्रथम स्थान दिलाया। बताया जा रहा है कि पुन: अब प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व 18 सितंबर को कमलेश कुमार करेंगे। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने उसे प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कमलेश ने अपनी सफलता का श्रेय विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार को दिया।

एचएम शंभू सदा, गणित शिक्षक उमेश कुमार, लखींद्र राम, रामाकांत राय, पूजा कुमारी, संजय कुमार, दीपक झा, मनीष कुमार, गंगा कुमार, सुनील कुमार आदि ने बधाई देते हुए कमलेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें