Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाState-Level Under-19 Girls Kabaddi Championship 2024-25 Darbhanga Dominates

दरभंगा ने गया को 28-4 से हरा बनायी बढ़त

दरभंगा में चल रही राज्यस्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने गया को 28-4 से हराया। विभिन्न जिलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 13 सितंबर को समाप्त होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 12 Sep 2024 08:28 PM
share Share

दरभंगा। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बीएमपी-13 परिसर में चल रही राज्यस्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। मेजबान टीम दरभंगा ने गया को 28-4 से परास्त कर लीग मैच में अपनी बढ़त बना रखी है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन बेगूसराय ने कटिहार को 23-13 से पराजित किया। सहरसा ने लखीसराय को 38-11 से हराया। मधुबनी ने अररिया को 23-5 से हरा आसान जीत दर्ज की। सिवान ने भागलपुर को 44-14 से, रोहतास ने मुंगेर को 40-18 से, बक्सर ने गोपालगंज को 39-38 से, पटना ने पश्चिमी चंपारण को 56-13 से, खगड़िया ने बांका को 47-14 से, मुजफ्फरपुर ने जमुई को 42-4 से, बेगूसराय ने नालंदा को 42-8 से, सारण ने कटिहार को 44-21 से, लखीसराय ने शेखपुरा को 29-19 से पराजित किया।

मधुबनी की टीम ने प्रतियोगिता में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए सहरसा को 50-41 से, भागलपुर ने समस्तीपुर को 52-12 से, वैशाली ने सीतामढ़ी को 26-14 से पराजित कर लीग मैच में अपनी बढ़त बनायी है। बक्सर एवं गोपालगंज के बीच कांटे की टक्कर हुई। एक-एक अंक के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अंतिम क्षण तक संघर्ष किया। रोमांचक मुकाबले में बक्सर ने गोपालगंज को एक अंक से बढ़त बनाकर पराजित कर दिया।

मेजबान दरभंगा की बालिका खिलाड़ियों का उत्साह भी सातवें आसमान पर है। दरभंगा ने अपने खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल कौशल की बदौलत अपने अब तक खेले गए सभी मैच का परिणाम अपने पक्ष में किया है। बेगूसराय, मधुबनी, सारण, सहरसा, सिवान, भागलपुर, वैशाली, बक्सर एवं पटना के खिलाड़ी भी अपने पूल के सभी मैच परिणाम को अपने पक्ष में करने में सफल हुए हैं। 13 सितंबर को पूल के मैच समाप्त होंगे और प्री-क्वार्टर के लिए टीमों की घोषणा की जाएगी। 14 को प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल तथा 15 को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए खेल प्राधिकारण, पटना से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व की सराहना की। बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची लगभग पांच सौ बालिका खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है जिसका वे इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य की बालिका अंडर-19 कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन में अमित कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार, सत्या, दुर्गेश कुमार, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, हरिमोहन चौधरी, आशीष कुमार, रश्मि दास, कंचन कुमारी, खुशबू सुमन, अरुण ठाकुर, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार दास, राकेश कुमार, मनीष कोहली, राकेश कुमार सिंह, बलदेव मेहता सहित कई वरीय खिलाड़ी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें