Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाSpot Painting Competition on Technical Importance Held at Benipur School

छात्राओं के बीच हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

बेनीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा तकनीकी महत्व पर स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 26 छात्राएं शामिल हुईं। अधयक्षता पैनल के विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि तकनीकी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 6 Oct 2024 12:58 AM
share Share

बेनीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन तकनीकी महत्व विषय पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर में किया गया। अधयक्षता पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगता में 26 छात्राएं शामिल हुई। श्री मिश्र ने कहा कि तकनीकी वर्तमान समय में काफी महत्व रखता है। मौके पर शिक्षक पवन कुमार पासवान, पीएलवी रिंकी कुमारी, छात्रा ज्योति, लक्ष्मी, आकांक्षा आदि उपस्थित थीं। दमन नीति के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद

समस्तीपुर। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की समस्तीपुर शाखा के युवा शिक्षक नेता सिद्धार्थ शंकर ने शिक्षकों से अपनी एकता बनाए रखने का आह्वान किया है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि राज्य सरकार की दमनात्मक व शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ संघ आंदोलन का शंखनाद कर चुका है। सभी शिक्षकों की आपसी एकजुटता अनिवार्य है, तभी संघर्ष को मजबूती मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें