एयरपोर्ट पर बम असेसमेंट कमेटी का हुआ गठन
दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के पांच विमानों को उड़ाने की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया। प्रशासन ने बम असेसमेंट कमेटी का गठन किया और विमानों की सघन तलाशी ली। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।...
दरभंगा। स्पाइसजेट के दिल्ली स्थित मुख्यालय को टैग कर दिल्ली-दरभंगा फ्लाइट संख्या एसजी 8738 सहित विमान कंपनी के पांच विमानों को उड़ाने की धमकी मिलने पर शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर बम असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों और विमानन कंपनी के अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक हुई। विमानों को उड़ाने की सूचना दिल्ली स्थित विमानन कंपनी के कंट्रोलिंग सेंटर को दोपहर में मिली थी। हालांकि तब तक दिल्ली से आने वाली उड़ान एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी थी। यात्री भी एयरपोर्ट से जा चुके थे। सूत्रों के अनुसार विमान की सघन तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। एहतियात के तौर पर इस विमान से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले यात्रियों की सघन तलाशी ली गई। लगेज की भी दोबारा जांच की गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर विमान को 3.59 बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
इससे पूर्व मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 116 में बम होने की सूचना मिली थी। किसी भी विकट स्थिति से निबटने के लिए एयरपोर्ट पर तैयारी कर ली गई थी। फ्लाइट के सुबह 10.24 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद आनन-फानन में उसे खाली कराया गया। सघन तलाशी की गई। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। विमान को 11.37 बजे यहां से रवाना कर दिया गया। इससे पूर्व भी कुछ दिनों पूर्व इस फ्लाइट में बम होने का फेक कॉल किया गया था।
पिछले कुछ दिनों के दौरान देश के अलग-अलग इलाकों में फेक कॉल आने को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट पर मार्शलों की संख्या बढ़ा दी गई है। पूरे परिसर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सघन जांच के बाद ही यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि एक ट्वीट आया था जिसमें स्पाइजेट को टैग किया गया था। स्पाइसजेट के दिल्ली स्थित मुख्य केंद्र पर कन्ट्रोलिंग सेंटर को 12.01 मिनट पर इसकी जानकारी हुई। इस सूचना के संज्ञान में आने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के अधिकारी को बताया गया लेकिन तब तक दरभंगा से दिल्ली की फ्लाइट एयरऑन हो चुकी थी। फ्लाइट दरभंगा में उतर चुकी थी। विमान के सारे पैसेंजर बाहर निकल चुके थे। फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट जो भी प्रक्रिया होती है उस नॉर्म्स के तहत बम असब्समेन्ट कमेटी का गठन किया गया। इसमें एयरपोर्ट के ऑफिसर्स के अलावा एयरलाइन के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। उसके बाद दरभंगा से दिल्ली जाने 8477 जाने वाले स्पाइसजेट के विमान के पैंसेजर को लाकर जांच की गई।
इस कारण विमान के टाइम को रीशेड्यूल किया गया। उसके बाद विमान को दिल्ली रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि यह फॉल्स कॉल था। इसमें पांच विमानों को टैग किया गया था जिसमें बम होने की बात कही गया थी।
एडम्स 55 के नाम से किया गया था ट्वीट
जानकारी के अनुसार, एडम्स 55 नाम से स्पाइसजेट को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया था, जिसमें पांच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर दरभंगा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। फ्लाइट के एयरपोर्ट पर सुबह 10.24 लैंड करते ही आनन-फानन में यात्रियों को उतारने के बाद जांच शुरू की गई। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर उसे 11.37 बजे मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।
हैदराबाद से आयी फ्लाइट की भी तलाशी
दिल्ली से दरभंगा 01.30 बजे फ्लाइट के पहुंचते ही उसे भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। सूचना मिलने पर सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार एयरपोर्ट पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक विमान में तलाशी ली गई। संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर उसे 3.59 बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान हैदराबाद से पहुंची फ्लाइट की भी सघन तलाशी ली गई। यह फ्लाइट शाम 4.05 बजे दरभंगा पहुंची थी। फ्लाइट की तलाशी लेने के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। इसके बाद फ्लाइट को 05.07 बजे हैदराबाद रवाना कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।