आधुनिक साहित्य के पहलुओं से रू-ब-रू हुए छात्र
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में 'मॉडर्न नोवेल्स एंड द पोएटिक ऑफ सेल्फ' विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। वक्ता डॉ. वीरेंद्र मिश्र ने आधुनिक उपन्यासों...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में शनिवार को मॉडर्न नोवेल्स एंड द पोएटिक ऑफ सेल्फ विषय पर शनिवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के छात्र-छात्राएं आधुनिक साहित्य के विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए। वक्ता के रूप में बनस्थली विश्वविद्यालय के आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र मिश्र ने आधुनिक उपन्यासों में पोएटिक ऑफ सेल्फ के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे आधुनिक उपन्यासकार अपने पात्रों के माध्यम से स्व की खोज करते हैं और समाज में उनकी भूमिका को परिभाषित करते हैं।
अध्यक्षता कर रही विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू रॉय ने कहा कि यह व्याख्यान छात्रों के लिए आधुनिक साहित्य की गहराई में झांकने का एक सुनहरा अवसर है। डॉ. पुनीता झा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक साहित्य के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना और उनमें साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाना था। कार्यक्रम में प्रो. अखिलेश्वर सिंह, प्रो. नवीन कुमार सिंह, डॉ. संकेत कुमार झा, डॉ. शाम्भवी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।