Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाShortage of HIV Pregnancy and Hepatitis Testing Kits Causes Distress in Darbhanga Hospital

डीएमसीएच में एचआईवी, प्रेग्नेंसी और हेपेटाइटिस जांच किट खत्म

दरभंगा के डीएमसीएच में एचआईवी, प्रेग्नेंसी और हेपेटाइटिस जांच किट की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिचौलिए किट बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 5 Oct 2024 01:02 AM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के गायनी विभाग में एचआईवी, प्रेग्नेंसी एवं हेपेटाइटिस जांच किट उपलब्ध नहीं कराये जाने से एक ओर मरीजों की परेशानी बढ़ रही है, वहीं बिचौलिए और निजी दवा दुकानदारों की चांदी है। हेपेटाइटिस, एचआईवी एवं प्रेग्नेंसी किट यहां पिछले कई दिनों से समाप्त है। शुक्रवार को एमसीएच एवं गायनिक ओपीडी में करीब 50 महिलाओं को तीनों जांच का परामर्श दिया गया। महिलाएं जब गायनिक के दवा काउंटर पर पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि जांच किट नहीं है। इसके बाद परिजन बिचौलियों के चंगुल में फंस गए। सदर प्रखंड के रानीपुर से आई महिला मरीज के स्वजन मुकेश कुमार ने बताया कि किट नहीं मिलने पर बाहर निकले तो गायनिक विभाग के गेट पर एक व्यक्ति मिल गया। उसने किट दिखाते हुए कहा कि यहां वह आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद राशि लेकर उसने तीनों किट उपलब्ध करा दिया।

बता दें कि बिचौलिए 150 रुपये में किट बेच रहे हैं। परिजन व मरीज आने-जाने की परेशानी से बचने के लिए बिचौलिए से किट खरीद लेते हैं। अनुमान के अनुसार अगर 50 मरीज भी 150 रुपए में किट खरीदते हैं तो रोज वहां से निजी दुकानदार और बिचौलिए करीब आठ हजार रुपए का टर्नओवर कर रहे हैं। डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच किट समाप्त होने की जानकारी मिली है। आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग को डिमांड भेजा गया है। आते ही किट उपलब्ध करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें