Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSevere Flooding Affects 10 Villages in Ghanshyampur Due to Kamla Balan River Overflow

घनश्यामपुर के 10 गांवों की सड़कें डूबीं

घनश्यामपुर में कमला बलान नदी के उफान से 10 गांवों की स्थिति गंभीर है। पानी का स्तर लगातार छठे दिन लाल निशान से एक मीटर ऊपर है, जिससे सड़कों में जल भराव और स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो रही है। 10,000 की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 2 Oct 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर। कमला बलान नदी में जारी उफान से घनश्यामपुर के 10 गांवों की हालत नाजुक बनी हुई है। नदी का जलस्तर मंगलवार को लगातार छठे दिन लाल निशान से लगभग एक मीटर ऊपर रहने से बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ गई है। बाढ़ प्रभावित गांव की अधिकतर सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। नदी के दोनों तटबंधों के बीच डूब क्षेत्र में बसे गांव बाऊर, नवटोलिया, कनकी मुसहरी, बैजनाथपुर, पुनर्वास टोला, लगमा मुसहरी, जमरी डीह टोल आदि की 10 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित बताई जाती है। घर-आंगन में पानी के भराव से जीवन यापन करना कठिन हो रहा है। स्कूलों में पानी घुसने से मिड डे मील सहित बच्चों का पठन-पाठन लगातार छठे दिन भी बाधित रहा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु चारा, पेयजल, खाद्यान्न, ईंधन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। पशुपालक दूर-दराज के क्षेत्रों से जान जोखिम में डालकर हरा चारा लाकर मवेशियों को खिला रहे हैं। प्रखंड व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग रहने के कारण लोग नाव से आवाजाही कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें