जीविका के हाथ अस्पताल की सफाई का काम
बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जीविका जागरण सीएलएफ के माध्यम से सफाई कार्य शुरू हो गया है। प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार ने बताया कि 15 अगस्त से सांकेतिक सफाई शुरू की गई है। सफाई कार्य में बेड की चादर,...
बेनीपुर। अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में सफाई का काम जीविका जागरण सीएलएफ के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। जीविका के प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार ने बताया कि फिलहाल 15 अगस्त से सांकेतिक सफाई कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि बेड की चादर, मरीज को अस्पताल से उपलब्ध होने वाला वस्त्र, फर्श का पोछा, कपड़े में आयरन, झाड़ू आदि जीविका के माध्यम से कराया जा रहा है। जीविका कर्मी की संख्या और बढ़ायी जाएगी। उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। 72 जीविका कर्मियों का इंटरव्यू लिया गया है। कपड़ा सफाई मशीन भी उपलब्ध करा दी गयी है। निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की भी नियुक्त की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।