Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाSanitation Work Begins at Benipur Sub-divisional Hospital through Jeevika Jagran CLF

जीविका के हाथ अस्पताल की सफाई का काम

बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जीविका जागरण सीएलएफ के माध्यम से सफाई कार्य शुरू हो गया है। प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार ने बताया कि 15 अगस्त से सांकेतिक सफाई शुरू की गई है। सफाई कार्य में बेड की चादर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 18 Aug 2024 11:01 PM
share Share

बेनीपुर। अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में सफाई का काम जीविका जागरण सीएलएफ के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। जीविका के प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार ने बताया कि फिलहाल 15 अगस्त से सांकेतिक सफाई कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि बेड की चादर, मरीज को अस्पताल से उपलब्ध होने वाला वस्त्र, फर्श का पोछा, कपड़े में आयरन, झाड़ू आदि जीविका के माध्यम से कराया जा रहा है। जीविका कर्मी की संख्या और बढ़ायी जाएगी। उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। 72 जीविका कर्मियों का इंटरव्यू लिया गया है। कपड़ा सफाई मशीन भी उपलब्ध करा दी गयी है। निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की भी नियुक्त की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें