पीड़ितों के कल्याण के लिए गांवों तक जाएगा क्लब
दरभंगा में रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डॉ. शिवकिशोर राय ने अपने कार्यकाल में असहायों और पीड़ितों के कल्याण के लिए रोटरी को गांवों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में...
दरभंगा। रोटरी विद्यापति अपने सामाजिक दायित्वों के निभाने में अग्रणी रहेगा। असहायों एवं पीड़ितों के कल्याण के लिए हम रोटरी को गांवों तक ले जाएंगे। ये बातें सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा विद्यापति के इंस्टॉलेशन सेरेमनी में क्लब के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट शिक्षाविद डॉ. शिवकिशोर राय ने कही। अपने कार्यकाल में डीएमसीएच में मरीजों व परिजनों के लिए कम दर पर भोजन उपलब्ध कराना, दिव्यांगों के हितार्थ कार्य, त्रिमुहानी संगम धाम और गौसाघाट में चेंजिंग रूम सहित शौचालय निर्माण पर उन्होंने प्रतिबद्धता जतायी। साथ ही सरकारी विद्यालयों में हैप्पी स्कूल बनाया जाएगा। मुख्य अतिथि बिहार-झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चचान ने नौ से 14 साल तक की लड़कियों को कैंसर से बचाव के लिए कम दर पर टीकाकरण करवाने की बात कही। कहा कि रोटरी क्लब छोटे बच्चों के दिल में छिद्र होने से होने वाली खतरनाक बीमारी का नि:शुल्क उपचार कराएगा। कैंप लगाकर जरूरतमंदों को फ्री लिंब लगाया जाएगा। फर्स्ट लेडी शिल्पी चचान ने महिलाओं को क्लब से जुड़ने की अपील करते हुए महिलाओं के लिए अलग क्लब खोलने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रेसिडेंट पिनाकी शंकर व आशीष सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन राघवेश नारायण ने किया। मौके पर रोटरी के रिजनल डायरेक्टर डॉ. गौरीशंकर झा, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. नीरज प्रसाद, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन के प्रेसिडेंट निर्मल सिन्हा, रोटरी क्लब ऑफ मिथिला के प्रेसिडेंट मनोज डोकानिया सहित रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा विद्यापति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
प्रेसिडेंट के सौजन्य से डीजी ने सभी को प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया। मौके पर नवनिर्वाचित सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार आदि भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।