झमाझम बारिश से बेनीपुर में बंद चापाकल हुए चालू
बेनीपुर में चार दिनों से हो रही बारिश से जलस्तर एक फुट तक बढ़ गया है। इससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिली है। पिछले कुछ समय से बारिश नहीं होने के कारण किसान चिंतित थे। बारिश से धान के...
बेनीपुर। अनुमंडल क्षेत्र में चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश से एक फुट तक जलस्तर उठ गया है। इससे बंद चापाकलों से पानी निकलना शुरू हो गया है। इससे पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को भारी राहत मिली है। इस बार के बरसाती मौसम में गत 24 सितंबर से लगातार बारिश नहीं हुई थी। जल संकट उत्पन्न होने से मनुष्य के साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हो गये थे। धान के खेतों में फटी दरार से मायूस किसान के मुरझाए चेहरे भी खिल उठे। पीएचईडी के एई धर्मपाल बैठा बताते हैं कि बारिश से जलस्तर एक फुट ऊपर उठा है। क्षेत्र के बुजुर्गों व किसानों ने कहा कि बीते पांच वर्षों में इस बार बरसात में बारिश नदारद थी। वर्ष 2019 में कॉविड के लॉकडाउन में पहले की तरह बारिश हुई थी। इसके बाद 2024 में सभी नक्षत्रों में सिर्फ आद्रा में थोड़ी-बहुत बारिश हुई। इसके बाद उत्तरा नक्षत्र ने लोगों को अच्छी बारिश से भिगो दिया।
अनुमंडल के अधलोआम, तरौनी, हाबीभौआड़, नवादा, पोहद्दी, महिनाम, चौगमा, मकरमपुर आदि जगहों के किसान सुजीत कुमार चौधरी बबलू, ज्योतिष गणेश झा, ईश्वर झा, सुधीर चंद्र, भास्कर झा, ललित झा, गोपाल झा, रामदयाल झा गुणाकर आदि ने बताया कि हथिया नक्षत्र की बारिश का लाभ किसानों को मिलेगा। किसानों का कहना है कि हरे पेड़ों की कटाई बेतहाशा होने से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अगर एक पेड़ काट रहे हैं तो उसकी जगह में 11 पौधे लगाने चाहिए, लेकिन इस ओर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।