बहेड़ी में रावण वध देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बहेड़ी में दुर्गा पूजा समिति द्वारा रावण वध मेला आयोजित किया गया। धमाके के साथ रावण के पुतले का दहन होते ही श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि देवी दुर्गा हर बार पापों का अंत...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 14 Oct 2024 01:21 AM
बहेड़ी। बहेड़ी बाजार दुर्गा पूजा समिति की ओर से शांति नायक उच्च विद्यालय बहेड़ी के मैदान में रविवार को रावण वध मेले का आयोजन किया गया। रावण के पुतले में धमाका शुरू होते ही श्रद्धालु खुशी से आत्मविभोर हो गए। पूजा समिति के अध्यक्ष राममोहन साह, कोषाध्यक्ष अमित भगत, सचिव गणेश कुमार मुन्ना आदि ने बताया कि जब-जब धरती पर पपियों का आतंक बढ़ा है तो देवी दुर्गा जैसी कोई न कोई महाशक्ति अवतरित होकर उसका अंत किया है। मौके पर संजीत मुखिया, राधा कृष्णा महतो, त्रिवेणी पासवान, राम प्रकाश महतो, रमेश लाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।