टिकट चेकिंग अभियान में 506 बेटिक धराये
दरभंगा में रेल प्रशासन ने अवैध यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर लाल गाड़ी से चेकिंग के दौरान 506 यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे 2,29,915 रुपए का जुर्माना वसूला...

दरभंगा। रेल गांड़ी में बेटिकट सफर करने वालों के खिलाफ मंडल रेल प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसे और प्रभावी बनाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने लाल गाड़ी से चेकिंग की व्यवस्था कर रखी है। इस लाल गाड़ी से चेकिंग कर्मियों ने शनिवार को समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर कई स्टेशनों पर सघन अभियान चलाया। इसमें 506 यात्री अवैध तरीके से सफर करते पकड़े गये। उनसे बतौर जुर्माना रेल प्रशासन को दो लाख 29 हजार 915 रुपए की आय हुई। पूमरे के जीएम व प्रधान मुख्य वणिज्य प्रबंधक के आदेश पर लाल गाड़ी से किशनपुर, हायाघाट, दरभंगा, सकरी, खजौली एवं जयनगर स्टेशनों पर टिकट चेकिंग की गयी।
इस अभियान में 15 टीटीई एवं सात आरपीएफ स्टाफ को लगाया गया था। चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 55514, 13225 एवं 11062 की जांच की गयी। सीनियर डीसीएम ने यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।