Protest for Justice in Preeti Jha Murder Case in Laheriasarai न्याय मंच ने लहेरियासराय में किया धरना-प्रदर्शन, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsProtest for Justice in Preeti Jha Murder Case in Laheriasarai

न्याय मंच ने लहेरियासराय में किया धरना-प्रदर्शन

लहेरियासराय में प्रीति झा की हत्या के मामले में न्याय मंच ने धरना-प्रदर्शन किया। मृतका के पिता ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय नेताओं ने उचित जांच और दोषियों को सजा देने का आग्रह किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 25 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
न्याय मंच ने लहेरियासराय में किया धरना-प्रदर्शन

लहेरियासराय। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एनपी मिश्रा चौक के रहने वाले संतोष झा की पत्नी प्रीति झा की मौत के मामले में न्याय मंच की ओर से उदय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें मृतका के पिता अमरनाथ झा ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के हत्यारे की गिरफ्तारी कर जांच-पड़ताल शुरू की जाए। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि दरभंगा एसपी हत्यारे की गिरफ्तारी कर उचित जांच कर आरोपित को सजा दिलाएं। मिथिलावादी पार्टी के नेता विद्याभूषण राय ने कहा कि प्रीति झा को न्याय मिले, इसके लिए हम लोग संघर्ष करेंगे।

अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के नेता मनोज झा ने हत्याकांड के दोषी के लिए उम्रकैद की मांग की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार झा ने कहा कि पुलिस व डॉक्टर की मिलीभगत से हत्यारे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी, समाहर्ता व एसएसपी को कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।