Preparations for Bihar Assembly Elections 2025 Meeting Held Under DM s Direction सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें अधिकारी : डीडीसी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPreparations for Bihar Assembly Elections 2025 Meeting Held Under DM s Direction

सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें अधिकारी : डीडीसी

दरभंगा में डीएम के निर्देश पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 29 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें अधिकारी : डीडीसी

दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीएम के निर्देश पर सोमवार को उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि रैम्प, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, शौचालय, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, पहुंच पथ की स्थिति आदि का भौतिक सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित सभी मतदान केंद्रों का स्वयं भौतिक सत्यापन करें। सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी बैठक में दिए गए। बताया गया कि 10 मतदान केंद्रों पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे। सभी पदाधिकारी कार्य योजना बनाकर काम करें। उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि 10 मतदान केंद्रों को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को ही सुपरवाइजर बनाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक 15 दिन पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को लेकर बैठक करने को कहा। कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की अहम भूमिका रहेगी। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मतदान के महत्व को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे। बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, बिरौल डीसीएलआर, बेनीपुर डीसीएलआर, सभी प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।