Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPreparation for Chhath Puja Cleanliness Drive Initiated at Kamtaul Ponds

विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

कमतौल नगर पंचायत में छठ व्रत की तैयारी के लिए सभी तालाबों की साफ-सफाई शुरू हो गई है। मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी ने घाटों का निरीक्षण किया। सभी घाटों पर सुरक्षा, रोशनी और नागरिक सुविधाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 22 Oct 2024 01:29 AM
share Share

कमतौल। आस्था का महापर्व छठ व्रत की तैयारी को लेकर नगर पंचायत कमतौल अहियारी स्थित सभी तालाबों में साफ सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। नगर पंचायत के अंदर कुल 11 तालाबों में छठ पूजा होती है। सोमवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार कुमार प्रसाद व कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी ने कमतौल, अहियारी, अहिल्यास्थान स्थित विभिन्न घाटों का दौरा कर निरीक्षण किया। सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ ही, भरपूर रोशनी, आवश्यकता अनुसार चेंजिंग रूम, तोरण द्वार आदि का कार्य ससमय पूर्ण किए जाने को लेकर मुख्य पार्षद ने निर्देश दिया। इस बाबत नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी ने बताया कि छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ नागरिक सुविधा मुहैया करने की दिशा में मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान वार्ड पार्षद रोशन कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें