Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Seize 70 Cartons of Foreign Liquor in Kamtaul Two Smugglers Arrested

70 कार्टन शराब सहित बोलेरो को किया जब्त

कमतौल में पुलिस ने 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह छापेमारी कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में की गई। तस्करों में से एक की पहचान प्रमोद यादव और दूसरे की सत्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 8 Sep 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on

कमतौल। पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार व एसआई मो. जियाउद्दीन ने विदेशी शराब की खेप उतारे जाने की गुप्त सूचना पर कमतौल अहियारी नगर पंचायत के अहियारी गांव में छापेमारी की। वहां वार्ड नंबर नौ के सत्यम कुमार उर्फ गोलू के घर के सामने एक बंद घर के दरवाजे से 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। साथ ही मौके से भाग रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शराब लेकर पहुंची बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया। तस्करों में से एक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर निवासी प्रमोद यादव एवं दूसरे की पहचान अहियारी गांव निवासी सत्यम कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 70 कार्टन विदेशी शराब व एक बोलेरो जब्त की गयी है। साथ ही गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ सहित आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें