सहायिका हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गये जेल
संग्रामपुर पुलिस ने नरुलहा भटवलिया गांव में सहायिका सीमा देवी हत्या कांड के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने मृतका से करोड़ों रुपये की जमीन लिखवा ली थी और पैसे मांगने पर उसकी हत्या कर दी।...
संग्रामपुर पुलिस ने नरुलहा भटवलिया गांव के सहायिका सीमा देवी हत्या कांड के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ,अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी व पुलिस टीम ने तीनों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार उर्फ जोखू लाल, केसरिया थाना क्षेत्र के मुस्लिम आलम व कल्याणपुर थाना के विकास कुमार शामिल हैं। मृतका से करोड़ों रुपये का जमीन अभियुक्तों ने लिखवा लिया था और उसका बकया रुपया मांगने पर एक साजिश के तहत उसकी गोली मार कर उसी घर में हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतका की मां कलवाती देवी ने आवेदन देकर छह लोगों को आरोपित किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।