Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrest Court-Wanted Individuals in Baheri and Saketpur Bolero Accident Causes Chaos

चार वारंटी धराए

बहेड़ी में शनिवार रात को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय के वांछित थे। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी के अनुसार, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, कटासा में बोलेरो का पलटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 Oct 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। बहेड़ी बाजार के रामशंकर महतो के पुत्र मनोज कुमार व ललन कुमार तथा जागेश्वर महतो के पुत्र रामविलास महतो व रामप्रीत महतो को उनके घर से शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। यह सभी व्यक्ति न्यायालय का वांछित था। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि चारों वारंटियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने दो वारंटियों को भेजा जेल

तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढा निवासी मनोज पौदार एवं नदियामी सुरती रही कबीर नदाफ व गत 19 अक्टूबर की रात्रि सकतपुर थाने की

पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनीष

कुमार ने बताया कि उक्त दोनो को कोर्ट वारंटी के आधार पर गिरफ्तार कर

जेल भेजा गया।

कटासा में अर्द्धनिर्मित नाले में बोलेरो पलटी

सिंहवाड़ा। अतरवेल भरवाड़ा पथ पर कटासा भगवती चौक के पास अर्द्ध निर्मित नाला के गड्ढे में बोलेरो पलटने से अपरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बैलेरो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बताया गया है कि रविवार की दोपहर भरवाड़ा से अतरबेल की ओर जा रही बोलेरो साइड लेने के दौरान निर्माणाधीन गहरे नाला के गड्ढे में धंस गयी। इस दौरान घंटो आवागमन बाधित होने के साथ वाहनों की कतार लगी रही। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने से पहले सड़क पर बना रहे नाला से लाभ तो नहीं लेकिन सबों की परेशानी बढ़ी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें