Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPDS Dealer Caught Selling Government Grains Warehouse Sealed

पीडीएस दुकान को किया सील, व्यापारी को भेजा जेल

अलीनगर प्रखंड के मिल्की गांव के पीडीएस डीलर अशोक राम द्वारा सरकारी अनाज बेचे जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने व्यापारी मदन चौधरी को गिरफ्तार कर गोदाम सील कर दिया। डीलर फरार है। गोदाम से नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 Aug 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

अलीनगर। प्रखंड के मिल्की गांव के पीडीएस डीलर अशोक राम द्वारा सरकारी अनाज बेचे जाने के विरुद्ध एमओ मोनिका कुमारी ने गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस की निगरानी में गोदाम को सील कर दिया गया। बता दें कि गुरुवार की दोपहर उक्त डीलर पिरहौली गांव निवासी व्यापारी मदन चौधरी के हाथों गेहूं व चावल की बिक्री कर रहा था। उसी क्रम में ग्रामीण प्रमोद यादव सहित अन्य ने हंगामा करते हुए उसे पकड़कर पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर व्यापारी को अनाज लदी गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया था। डीलर मौके से फरार हो गया था। बाद में एमओ मोनिका कुमारी के आवेदन पर पीडीएस डीलर अशोक राम व व्यापारी मदन चौधरी के खिलाफ सरकारी अनाज बेचने व खरीदने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। इधर, शुक्रवार को एमओ ने स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर पीडीएस दुकान के गोदाम को सील करते हुए अग्रेतर कारवाई करने की बात कही। एमओ ने बताया कि गोदाम के निरीक्षण में भी गड़बड़ियां मिली हैं। डीलर के दरवाजे से कालाबाजारी करती नौ बोरी गेहूं एवं दो बोरी चावल सहित कुल साढ़े पांच क्विंटल अनाज पकड़ा गया। उधर, थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार व्यापारी मदन चौधरी को जेल भेज दिया गया है। डीलर की गिरफ्तारी के लिए भी अग्रेतर कारवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें