Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPainting Competition Celebrates International Literacy Day Under Beti Bachao Beti Padhao Initiative

पेंटिंग में साधना को प्रथम और मौसम को मिला द्वितीय पुरस्कार

दरभंगा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साधना कुमारी और मौसम कुमारी ने क्रमशः प्रथम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 9 Sep 2024 07:59 PM
share Share

दरभंगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अंतर्गत प्रखंड के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दरभंगा ग्रामीण अंतर्गत रानीपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में साधना कुमारी को प्रथम तथा मौसम कुमारी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सदर सीडीपीओ, प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल उपहार स्वरूप भेंट किए। प्रखंड स्तर पर बहादुरपुर के मुस्कान कुमारी, दुर्गा कुमारी, बहेड़ी से राधा कुमारी, नेहा कुमारी, बेनीपुर से सालिया परवीन, रानी कुमारी, मनीगाछी बलौर से रजनी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, मनीगाछी राघोपुर पश्चिम से निशा कुमारी, सोनाक्षी कुमारी को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान मिला।

तारडीह से स्नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, घनश्यामपुर से मनसु कुमारी, ललिता कुमारी, बिरौल से मुस्कान खातून, सोनाक्षी कुमारी, केवटी से राधा कुमारी, मेघा कुमारी, गौड़ाबौराम से रुना कुमारी, उषा कुमारी, हनुमाननगर से खुशबू कुमारी, उर्मिला कुमारी, सिंहवाडा से शिवानी कुमारी, बेबी कुमारी, जाले से राजलक्ष्मी कुमारी, रश्मि कुमारी, किरतपुर से चांदनी कुमारी, राधा कुमारी, कुशेश्वरस्थान से प्रियंका कुमारी, देव नंदनी कुमारी को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी छात्राओं को जिला स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम में डीएम सम्मानित करेंगे।

मौके पर सदर सीडीपीओ निभा कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रानीपुर के प्रधानाध्यापक गोविन्द प्रसाद यादव, वार्डेन पल्लवी कुमारी, शिक्षक सम्मी, श्रीनी तरन्नुम, दिलीप कुमार, ममता कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद रहे।

साक्षरता से ही देश का विकास संभव

इस अवसर पर छात्राओं के बीच बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया। मौके पर जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार ने बताया कि साक्षरता से ही देश का विकास संभव है। साक्षरता दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि कम से कम अपने घर परिवार में कोई भी निरक्षर नहीं रहे। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के जीवन अंधकारमय जैसा होता है। केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा ने बाल विवाह, घरेलू हिंसा, लैंगिक हिंसा व समानता के बारे विस्तारपूर्वक छात्राओं को जानकारी दी।

छात्राओं को किया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन, टोल फ्री नंबर 181,112 आदि विषयों पर आधारित वीडियो का प्रसारण भी किया गया। इसके माध्यम से छात्राओं को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख