Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाNSS Volunteers Orientation Program Held at Lalit Narayan Mithila University

शिक्षण संस्थान को समाज से जोड़ता है एनएसएस

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर एनएसएस इकाई ने रसायनशास्त्र विभाग में वालंटियर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ. आरएन चौरसिया ने एनएसएस के उद्देश्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 5 Oct 2024 11:03 PM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर एनएसएस इकाई के तत्वावधान में रसायनशास्त्र विभाग में वालंटियर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को किया गया। मुख्य वक्ता एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने एनएसएस के इतिहास, उद्देश्य, लक्ष्य एवं लोगो आदि के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि एनएसएस छात्रों को समाजसेवा के माध्यम से उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास तथा चरित्र का निर्माण भी करता है। यह शिक्षण संस्थानों को सीधे समाज से जोड़ता है तथा छात्रों को महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में तैयार करता है। डॉ. चौरसिया ने कहा कि एनएसएस हमारी शिक्षा प्रणाली का अभिन्न एवं व्यावहारिक अंग है जो छात्रों को समाजोपयोगी बनाकर उन्हें राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा में लाता है। कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मी कुमारी, स्नातकोत्तर इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सोनू राम शंकर, डॉ. अभिषेक राय आदि ने भी छात्र-छात्राओं को एनएसएस के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक- अक्षय कुमार झा, सुमेधा, अंशु, पूजा, रेश्मि, नव्या, पद्मा, सरोज, मनोज, संजना, प्रिंस, विशाल, निकिता, समरेश, रिंकी, केशव, आदित्य, नेहा, रामकृपाल, अनीश, ऋचा कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें