दरभंगा में हाईकोर्ट बेंच के लिए सीएम से मिले सांसद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में पटना हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना का आश्वासन दिया। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि यह आवश्यक है ताकि लोगों को सुविधा मिले। उन्होंने सीएम से दरभंगा में आईआईटी,...
दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में पटना हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना का आश्वासन दिया है। उन्होंने इसके लिए शीघ्र पहल करने की बात कही है। शुक्रवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सीएम से पटना में मिलने के बाद उक्त बातें कहीं। सांसद ने नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान कहा कि बिहार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए दरभंगा में पटना हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना जरूरी है। इससे लोगों को आर्थिक बचत के साथ-साथ समय और अन्य संसाधनों की भी बचत होगी। इस दिशा में पहल करने की बात कहने पर सांसद ने सीएम की सराहना की है। सांसद डॉ. ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार के मिथिला क्षेत्र में दिए गए योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा सहित पूरे मिथिला में विकास के कई काम हुए हैं। एयरपोर्ट, एम्स, आरओबी आदि से दरभंगा और मिथिला देश के मानचित्र पर स्थापित हो रहा है। सांसद ने दरभंगा में एम्स व एयरपोर्ट के लिए जमीन देने के लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया।सीएम से भेंट के दौरान सांसद डॉ. ठाकुर ने विभिन्न मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए दरभंगा में आईआईटी, एनआईटी, निफ्ट, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय आदि के लिए शीघ्र पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दरभंगा मिथिला क्षेत्र की अघोषित राजधानी मानी जाती है, इसलिए अब यहां इस तरह के उच्चतर संस्थानों का होना जरूरी है। उन्होंने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा तथा मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के कायाकल्प का आग्रह भी किया।
सांसद ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त भुभौल तथा वहां मची तबाही से भविष्य में इस तरह के विनाश से बचने के लिए पश्चिम कोशी तटबंध को ऊंचा किए जाने को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस तटबंध को ऊंचा कर गंडोल तक टू लेन सड़क बनाया जाना अति आवश्यक है। सांसद ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने उनके हर मुद्दे पर यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।