जानकी रमण निधि ने संभाला वित्त पदाधिकारी का पदभार
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नए वित्त पदाधिकारी जानकी रमण निधि ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें एक वर्ष के लिए तदर्थ वित्त पदाधिकारी...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त वित्त पदाधिकारी जानकी रमण निधि ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से संबंधित अधिसूचना कुलसचिव ने जारी कर दी है। बता दें कि कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा, पटना बिहार के वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी (सेवानिवृत्त) जानकी रमण निधि को एक वर्ष की अवधि के लिए तदर्थ पद अथवा अग्रिम आदेश तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का वित्त पदाधिकारी नियुक्त किया है। 11 अक्टूबर को राज्यपाल सचिवालय से इससे संबंधित अधिसूचना जारी हुई थी। श्री निधि को लनामिवि के साथ-साथ संस्कृत विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।