स्वास्थ्य मंत्री 23 को जाले में अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
जाले में 6 करोड़ 14 लाख 98 हजार 135 रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तैयार हो चुका है। विधायक जीबेश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बातचीत की है। मंत्री 23 सितंबर को उद्घाटन...
जाले। स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में 6 करोड़ 14 लाख 98 हजार 135 रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार हो चुका है। अब इसके जल्द उद्घाटन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसको लेकर विधायक जीबेश कुमार की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बातें हुई है। विधायक के अनुसार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 23 सितंबर को जिले की बीस सूत्री की बैठक में शामिल होने के बाद जाले आकर नव निर्मित अस्पताल भवन का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल का निर्माण दरभंगा के केकेटी कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया गया है। एक ही भवन के तहत सभी तरह की मेडिकल सुविधा स्थापित की जाएंगी । इसके भू-तल पर आपातकालीन वार्ड, माईनर आपरेशन थियेटर, पंजीकरण, ओपीडी और दवाखाना की व्यवस्था रखी गई है। प्रथम नवजात शिशु की देखभाल के लिए एनआईसीयू, प्रसव से संबंधित एलडीआर कक्ष, एनसी एवं पीएनसी कक्ष, पैथोलॉजी और एक्स-रे की व्यवस्था है। वहीं अंतिम सह दूसरे दल पर प्री एंड पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, महिला एवं पुरुष वार्ड और आईएसओ की मुकम्मल व्यवस्था रखी गई है। क्षेत्रीय विधायक जीबेश कुमार की पहल पर दस अगस्त 2021 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रेफरल अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित होने की घोषणा की थी। इसके बाद 21 अप्रैल 2023 को विधायक ने अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। इसके अलावे अस्पताल परिसर की चहारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण के लिए भी विधायक की ओर से स्वास्थ्य मंत्री से विशेष पहल की गई। इस पहल के बाद स्वास्थ्य विभाग के अभियंताओं की एक टीम ने पंद्रह दिन पूर्व यहां आकर अस्पताल परिसर का मुआयना किया और चहारदीवारी क्षेत्र की मापी की। जानकारी के अनुसार इस कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है। विभागीय स्वीकृति मिलते हीं टेंडर के माध्यम से अस्पताल परिसर की चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। फिलहाल, अब इलाके के लोग इस नव निर्मित अस्पताल भवन के उद्घाटन का शिद्दत के साथ इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।