माता के स्वरूपों के दर्शन को लेकर पंडालों में उमड़े श्रद्धालु
जाले में नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। सुबह 5:30 बजे वैदिक विधि विधान के साथ बेलतोड़ी की गई। क्षेत्रीय विधायक जीवेश कुमार ने नवरात्रि मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई स्थानीय...
जाले। नवरात्रि के मौके पर गुरुवार की सुबह 5.30 बजे प्रखंड क्षेत्र में आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर वैदिकों के नेतृत्व में विधि विधान के साथ बेलतोड़ी की गई । इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आज माता का पट खोल दिया गया। नगर परिषद, जाले स्थित जालेश्वरीस्थान में परंपरा के अनुसार क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने अपराह्न दो बजे फीता काटकर नवरात्रि मेला का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, नगर परिषद, जाले के सभापति पिंटू कुमार मेहता, पूजा समिति के अध्यक्ष रतन कुमार मेहता, सचिव देवनारायण मेहता देबूजी, कोषाध्यक्ष कमलेश नायक, मेला प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी एवं संजय कुमार आदि मौजूद थे। इससे पूर्व जालेश्वरीस्थान से बेलतोड़ी के लिए अहल सुबह 5:30 बजे पूजा समिति के सदस्यों के संयुक्त नेतृत्व में बाजे-गाजे एवं माता के जयघोष के बीच भव्य कलश शोभायात्रा के साथ वैदिकों ने बेलन्योति स्थल पर पहुंचकर बेलतोड़ी की। नगर परिषद, जाले सहित चकौती, रतनपुर स्थित रत्नेश्वरीस्थान, घोघराहाचट्टी, जोगियारा, मस्सा, राढ़ी, मुरैठा, ब्रह्मपुर कदम चौक, ब्रह्मपुर हाट आदि जगहों पर मां दुर्गे की पूजा के आयोजन से इलाके का माहौल भक्तिमय हो चला है। बड़ी संख्या में लोग माता के स्वरूपों का दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। चकौती में 4:30 से 6:30 बजे शाम तक गंगा आरती के तर्ज पर 1008 दीप प्रजज्वलन कर सामूहिक स्तुति एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।