Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाNational Seminar on NEP 2020 and Indian Knowledge Tradition at Lalit Narayan Mithila University

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार कल

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर सेमिनार आयोजित होगा। इसमें कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 5 Oct 2024 10:53 PM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में सात अक्टूबर को विकसित भारत के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 : भारतीय ज्ञान परंपरा का शिक्षा में समावेश विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। भारतीय शिक्षण मंडल (उत्तर बिहार प्रांत) के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी करेंगे। इस संगोष्ठी में प्रांत स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन विविध प्रमाण पत्र वितरण समारोह का भी संयोजन होगा। कार्यक्रम के संयोजक और विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता बीआर शंकरानंद होंगे। मुख्य अतिथि बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल के साथ मंत्री हरि सहनी और प्रो. ओमप्रकाश सिंह उपस्थित होंगे। डॉ. ओझा ने बताया कि इस संगोष्ठी में आठ विश्वविद्यालयों के कुलपति शिरकत करेंगे। बीएन मंडल विवि, मधेपुरा के कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा, संस्कृत विवि, के कुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण पांडे, पूर्णिया विवि, के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा और बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय राष्ट्रीय सेमिनार में मौजूद होंगे। इनके अलावा अन्य कुलपतियों के आने की सूचना संयोजक की ओर से दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें