MSU Meeting Addresses Corruption and Urban Issues in Benipur समस्याओं का समाधान करने की मांग, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMSU Meeting Addresses Corruption and Urban Issues in Benipur

समस्याओं का समाधान करने की मांग

बेनीपुर में एमएसयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें नगर परिषद के भ्रष्टाचार, सफाई व्यवस्था, जलजमाव, बिजली और नाली की समस्याओं पर चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष संतोष साहु ने कहा कि योजनाओं की बंदरबांट हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
समस्याओं का समाधान करने की मांग

बेनीपुर। एमएसयू कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई। इसमें नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, सफाई व्यवस्था, जलजमाव, बिजली व नाली जैसी समस्याओं के समाधान की मांग की गई। नगर अध्यक्ष संतोष साहु ने कहा कि बेनीपुर नगर परिषद में योजनाओं की बंदरबांट कागजों पर की जा रही है, जबकि जनहित से जुड़ी कोई भी ठोस पहल धरातल पर नहीं दिखती। हमारी प्राथमिकता स्मार्ट सिटी बेनीपुर की है और अब बातों का नहीं, बदलाव का समय है। प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा ने कहा कि हर माह करीब 34 लाख रुपये की राशि एनजीओ को सफाई के नाम पर दी जा रही है, लेकिन नगर की स्थिति शर्मनाक है।

हम मांग करते हैं कि सभी वार्डों से जलजमाव हटे, नालों की सफाई हो और हर वार्ड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाए। गोपाल झा ने कहा कि हर वार्ड में मुहल्ला क्लिनिक की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आम जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मिल सके। झमेली राम, अभिषेक बस्कटिया, प्रदेश सचिव नवीन सहनी, दिनकर यादव, रविकांत, गोपीकृष्ण झा आदि उपस्थित थे। एमएसयू ने घोषणा की है कि 25 मई को कर्पूरी सभागार, बेनीपुर में सुबह 11 बजे से एक विशाल जन जागरण सेमिनार आयोजित होगा, जिसमें नगर परिषद की खामियों और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी और भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।